ब्रेकिंग न्यूज

टीकाकरण टीम के सभी सदस्य अपने कार्यों के प्रति विशेष ध्यान दें-जिलाधिकारी


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में  सदर तहसील सभागार में कोविड-19 टीकाकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम चरण में लगाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण हेतु जनपद के 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालय पुरूष तथा जिला महिला चिकित्सालय में कुल 43 टीमें बनायी गयी हैं। टीम के सभी सदस्य अपने कार्यों पर विशेष ध्यान दें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक टीम में 5 सदस्य हैं, जिसमें 3 स्वास्थ्य विभाग/आंगनबाड़ी विभाग के हैं तथा 2 सदस्य पुलिस विभाग के लगाये गये हैं। जिलाधिकारी ने टीम के सभी सदस्यों को अपने कार्य के बारे में जानने एवं अच्छी तरह से समझने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

उन्होंने उपस्थित कर्मियों से कहा कि वैक्सीन लगाने में आप लोग विशेष सक्रियता बरतें।इस अवसर पर पी0पी0टी0 के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए कोबिन पोर्टल पर टीकाकरण के लाभार्थियों का सत्यापन एवं टीकाकरण की पुष्टि के सन्दर्भ में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान टीम के प्रत्येक सदस्य के कार्य एवं उत्तरदायित्व के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। टीकाकरण के दौरान उत्पन्न होने वाले कूड़े के प्रबन्धन एवं सम्भावित ए0ई0एफ0आई0 मैनेजमेण्ट के बारे प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के पश्चात रोलप्ले करते हुए समस्त प्रतिभागियों को दिखाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एस0एम0ओ0, डब्ल्यू0एच0ओ0 आर0सी0 यूनीसेफ, डी0एम0सी0 यूनीसेफ, बी0सी0सी0एम0 यू0एन0डी0पी0, पुलिस उपाधीक्षक सदर एवं समस्त अधीक्षक सहित स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

कोई टिप्पणी नहीं