ब्रेकिंग न्यूज

प्रधानमंत्री ने 6.1 लाख लोगों को 2691 करोड़ रुपए जारी किए


लखनऊ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लोगों को 2,691 करोड़ रुपए की मदद राशि रिलीज की। इसमें 5.30 लाख लोगों को पहली किश्त, जबकि 80 हजार लोगों को दूसरी किश्त जारी की गई।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना में शामिल 5 लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी की। प्रधानमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीब से गरीब को विश्वास दिलाया है कि आज नहीं तो कल मेरा भी घर हो सकता है। उत्तर प्रदेश आज देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां गांवों में सबसे तेजी से घर बनाए जा रहे हैं। आज एक साथ 6 लाख परिवार के खातों में 2700 करोड़ रुपए की रकम ट्रांसफर की गई। आज का दिन आप सभी के लिए कितना बड़ा, कितना शुभ दिन है। मैं ये महसूस कर सकता हूं। इससे गरीबों के लिए ज्यादा काम करने की प्रेरणा मिलती है।कई लोगों को मकान की दूसरी किश्त मिलने वाली है। अब सर्दी परेशान नहीं करेगी। घर भी होगा और उसमें सुविधाएं भी होंगी। घर ऐसा सम्मानजनक तोहफा है जो इंसान का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा देता है। इंसान को लगता है कि जिंदगी में कुछ ऊपर-नीचे हो गया तो भविष्य में घर ही काम आएगा। गरीब को लगता है कि जब घर बना लिया तो गरीबी भी दूर कर लेंगे।पहले गरीबों को लगता ही नहीं था कि सरकार घर बनाने में मदद करेगी। कैसे घर बनाए जाते थे, ये किसी से छिपा नहीं है। नीतियों की मार गरीबों को भुगतनी पड़ती थी। हमने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण शुरू की। 2 करोड़ घर ग्रामीण इलाकों में ही बनाए गए। सवा करोड़ घरों की चाबी लोगों को दे चुके हैं। इन घरों को बनाने के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपए अकेले केंद्र सरकार ने दिए।

कोई टिप्पणी नहीं