ब्रेकिंग न्यूज

पहले चरण में टीकाकरण अभियान में 3 करोड़ लोगों को निशुल्क लगेगी वैक्सीन


नई दिल्लीपहले चरण में देशभर में तीन करोड़ लोगों को निशुल्क टीका लगाया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि पहले चरण के दौरान पूरे देश में एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर डटे दो करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका निशुल्क लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई तक शेष 27 करोड़ लाभार्थियों को कैसे टीका लगाया जाएगा, इसके बारे में अभी अंतिम निर्णय करना बाकी है। बता दें कि देश में शनिवार को कोविड-19 के 20000 से कम नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 10305788 हो गए। वहीं देश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 99 लाख पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी कोविड-19 संबंधी एक विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड के कोरोना वायरस टीके 'कोविशील्ड के भारत में सीमित आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की। इसी के साथ भारत में अगले कुछ दिनों में कोविड-19 का पहला टीका आने का रास्ता साफ हो गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं