ब्रेकिंग न्यूज

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की हुई मौत


सुलतानपुर।बीती रातअज्ञात कारणों से युवती ने फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली।सुबह परिजनों को जानकारी होने पर सूचना स्थानीय पुलिस को दी।मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे भवनी मजरे अतानगर निवासी शमशुद्दीन की (18) वर्षीय पुत्री समा बानो ने घर के अंदर छत के कुंडे में दुप्पट्टे से लटक का आत्महत्या कर ली।जब सुबह परिजन उठे तो घर के अंदर कमरे में समा का शव लटकता देखा,लाश देख परिजनों में कोहराम मच गया।ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया ,जांच पड़ताल में जुटी।

कोई टिप्पणी नहीं