सोते समय युवक की हुई हत्या
सुलतानपुर।कुड़वार थाना क्षेत्र के रनकेडीह निवासी दीपक कुमार पुत्र राम तीरथ कोरी (18) की बेरहमी से रात में अपने घर की छत पर सोते समय हत्या कर दी गई। ज्ञात हो कि मृतक दीपक रोजगार के लिए दिल्ली मे रहता था अभी 15 दिन पहले ही घर आया था ।सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया।मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दिया फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला ने मौके का निरीक्षण किया । मृतक के पिता राम तीरथ कोरी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया । थानाध्यक्ष कुड़वार अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है बहुत जल्द खुलासा किया जाएगा।मृतक युवक अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटा था।
कोई टिप्पणी नहीं