ब्रेकिंग न्यूज

बारातियों से भरी गाड़ी कुएं में गिरी,छह लोगों की मौत


नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर दीवान जी का पुरवा गांव के पास एक वाहन के कुएं में गिर जाने से वाहन सवार छह लोगों की मौत हो गई. महाराजपुर पुलिस थाने के प्रभारी जेड वाय खान ने बुधवार को बताया कि एक वाहन कुएं में गिर गया, जिससे वाहन सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोगों को बचा लिया गया.उन्होंने बताया कि कुएं में कोई घेराबंदी नहीं थी और इसलिए चालक कुएं को देख नहीं पाया और वाहन उसमें गिर गया. खान ने बताया कि वाहन सवार लोग पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के स्वासा गांव के रहने वाले थे और एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिये जा रहे थे.आपको बता दें कि सभी मृतक उत्तर प्रदेश के महोबा से थे. ये बारात में जा रहे थे, लेकिन अंधेरे की वजह से ड्राइवर कुआं नहीं देख पाया और गाड़ी कुएं में जा गिरी. इस हादसे में गाड़ी चालक की भी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कुएं के इर्द गिर्द दीवार नहीं थी, जिससे गाड़ी सीधे कुएं में जा गिरी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


कोई टिप्पणी नहीं