ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व एसपी ने मूंगर में हुए गोलीकाण्ड का किया स्थलीय निरीक्षण


सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने ग्राम मूंगर, तहसील जयसिंहपुर, थाना गोसाईगंज में  हुए गोलीकाण्ड का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा और सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर दिये आवश्यक दिशा निर्देश। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर विधेश को निर्देशित किया कि विवादित ग्राम समाज की भूमि पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय तथा दोषी के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें। वहीं पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर व प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज को निर्देशित किया कि मूंगर में हुए गोलीकाण्ड की निष्पक्ष जॉच कर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विवादित भू-खण्ड का निरीक्षण कर मौके पर राजस्व/पुलिस विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया है, जिससे विवाद और न बढ़ने पाये। 

कोई टिप्पणी नहीं