ब्रेकिंग न्यूज

मुख्यमंत्री ने 3,209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया


 लखनऊ। जल शक्ति विभाग द्वारा 3209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  वर्चुअल संवाद के जरिए प्रदेश के सभी जिलों में नियुक्त हुए नलकूप चालकों का नियुक्ति पत्र वितरित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नलकूप चालकों से किसानों की आय दोगुना करने में मजबूती मिलेगी और जल संरक्षण पर सभी को ध्यान देना होगा।सीएम योगी ने कहा कि, मिशन रोजगार के अंतर्गत प्रदेश के 3209 नलकूप चालकों की नियुक्ति पत्र वितरण के लिए सभी को बधाई देता हूं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और विभाग को भी बधाई देता हूं। प्रदेशभर में हमारे किसान भाइयों की आय की वृद्धि करने के लिए आप बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए या एक महत्वपूर्ण कदम है।

कोई टिप्पणी नहीं