डीएम ने किया धान खरीद केन्द्र का औचक निरीक्षण
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने चन्दौकी स्थित पीसीएफ के धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पाया कि अभी तक कुल 88 किसानों से 4548 कुन्तल की खरीद की जा चुकी है तथा अब तक 125 किसानों को टोकन दिया जा चुका है। अब तक 3200 कुंतल धान मिल को भेजा जा चुका है, जिलाधिकारी ने शेष 1348 कुंटल धान को शीघ्र मिल पर भिजवाने के निर्देश केंद्र प्रभारी को दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिन किसानों का धान खरीदा जा चुका है उनके भुगतान के संबंध में भी केंद्र प्रभारी से जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि किसानों के भुगतान की कार्यवाही ससमय की जाए। केन्द्र प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि क्रय केन्द्र पर बोरों की पर्याप्त उपलब्धता है तथा जो किसान आ रहे है उनकों क्रम से टोकन जारी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस क्रय केन्द्र का इस वर्ष का लक्ष्य 6 हजार कुन्तल का निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि किसानों से समन्वय बनाकार ज्यादा से ज्यादा धान की खरीद की जाए तथा किसी भी किसान को क्रय केन्द्र से वापस न किया जाए। उन्होंने केन्द्र प्रभारी को गांव में जाकर इसका प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने केन्द्र पर मौजूद कांटा, छन्ना तथा नमी मापक यत्रं के साथ ही किसानों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वह डिप्टी आरएमओ के मोबाइल नं0 7233870888 पर किसी भी समय अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं