शिक्षा के बिना कौम की तरक्की मुमकिन नही : श्यामलाल
सुलतानपुर। विकास खण्ड कुड़वार के ग्राम सभा विनायकपुर में फूलचन्द्र गौतम के नेतृत्व में निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। उक्त कोचिंग के लिए प्रधान राकेश यादव ने ह्वाइट बोर्ड गिफ्ट किया। उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने कहा कि समाज की उन्नति और आत्मनिर्भरता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही हो सकती है इसलिए बच्चों के पठन-पाठन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए क्योंकि बगैर तालीम के कौम की तरक्की मुमकिन नहीं और पिछड़े कौम की तरक्की के बिना देश की तरक्की मुमकिन नही
मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा गाँव-गाँव निःशुल्क मोस्ट कोचिंगों के उद्धाटन व संचालन की सूचना से बर्बाद हो रही बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की जागरूकता बढ़ रही है। उक्त अवसर पर मोस्ट सेक्रेटरी राम उजागिर यादव, कोटेदार राम करन, हरिप्रकाश, शनि, सचिन कुमार, भीम सागर, फूलचंद बौद्ध, नंदलाल, प्रदीप कुमार, आशीष कुमार, लालचन्द, राजेश कुमार बौद्ध, विपिन कुमार, शिव कुमार, रमेश कुमार निषाद, दिनेश विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार, राम निरंजन पाल, अनिल कुमार, राम नरेश, महावीर, विश्वनाथ, भीमसेन, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार कोरी, सुरेंद्र कुमार कोरी, श्रवण कुमार बौद्ध, असगर अली, भोला शंकर, विपत कोरी, राम भजन कोरी, मिठाई लाल, अनीता देवी, बंशराज कोरी, राम प्रताप कोरी, सुरेंद्र यादव, राघवेंद्र, सूरज, संतोष, बब्लू, राम कुमार, पुन्नवासी कोरी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं