ब्रेकिंग न्यूज

राजस्व विभाग, आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ईट भट्ठों की रैण्डम चेकिंग


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश के क्रम में 18 नवम्बर के अनुपालन में उपजिलाधिकारी कादीपुर प्रिया सिंह व जिला आबकारी अधिकरी हितेन्द्र शेखर ने जनपद  के ईट भट्ठों की रैण्डम चेकिंग राजस्व विभाग, आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर  की गयी।  चेकिंग में ईट भट्ठों में कार्यरत महिला श्रमिकों की सुरक्षा के अतिरिक्त भट्ठों पर कार्यरत पुरूष श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु भट्ठा मालिकों को निम्न निर्देश दिये। श्रमिकों के अस्थायी आवास की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। श्रमिकों के आवास के बाहर एवं अन्दर रात्रि पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। महिला एवं पुरूष श्रमिकों के लिये अलग-अलग शौंचालय की व्यवस्था की जाय।

श्रमिकों के बच्चों को विद्यालय में पंजीकृत कराकर उनकी शिक्षा की व्यवस्था की जाय। पुरूष एवं महिला का पारिश्रमिक एक समान रखा जाय और इसका विवरण अलग-अलग रजिस्टर में स्पष्ट रूप से अंकित किया जाय। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु की महिला/पुरूष श्रमिकों के रूप में न रखे जायें। उपरोक्त के अतिरिक्त रैण्डम चेकिंग में ईट भट्ठों के आप-पास की तालाशी में अवैध कच्ची मदिरा के निर्माण एवं विक्री होते हुए नहीं पाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं