ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने अधिशषी अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-16 कार्यालय का किया औचक निरीक्षण


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अधिशाषी अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-16 कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही खण्डीय कार्यालय में ही स्थापित 3 उप खण्डीय कार्यालयों प्रथम, तृतीय एवं पंचम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय खण्डीय कार्यालय में कुल 18 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिसमें में से 9 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिसमे 2 कर्मचारी तत्समय समय ही उपस्थित हुए। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-16 पंकज गौतम को निर्देशित किया कि कार्यालय में अनुपस्थित कर्मचारियों को समय से कार्यालय आने हेतु निर्देशित किया जाय। जिलाधिकारी ने उप खण्डीय कार्यालयों के उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें  पंचम उप खण्ड के लिपिक को छोड़कर शेष खण्डों में समस्त कर्मचारी उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-16 कार्यालय में बनाये गये कोविड हेल्प डेस्क  का भी निरीक्षण किया। डीएम ने स्वयं अपना तापमान चेक कराकर थर्मल स्कैनर व पल्स आँँक्सीमीटर को चेक किया। कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क पर लाउड स्पीकर (पी0ए0 सिस्टम) के माध्यम से कोरोना संक्रमण एवं बचाव की जानकारी का प्रचार-पचार कराया जा रहा था। कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक पायी गयी एवं सम्बन्धित अधिकारी को नियमित साफ-सफाई सुश्चित करवाने का भी निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं