ब्रेकिंग न्यूज

अमेठी में आईएएस के पिता की दबंगई का CCTV फुटेज आया सामने, कोर्ट में विचाराधीन जमीन पर दबंगई से तोड़ फोड़ करते दिखे


उत्तर प्रदेश के अमेठी से ये तस्वीरें सामने आ रही है। जहां बेटा आईएएस बनकर लोगों को न्याय दे रहा वहीं ऐसे पुत्र  का पिता क्षेत्र में लोगों का चैनो सुकून छीन रहा। दबंगई का ये वीडियो जिले के जामो थाना अन्तर्गत कटारी गांव का है।जानकारी के अनुसार जामो थाना क्षेत्र के ग्राम कटारी गांव के पश्चिम में अपने चेक में जगदीश प्रसाद कौशल ने लगभग 2 से 3 वर्ष पहले नल और दो कमरे का निर्माण कराया। जिसमें सीढ़ी को लेकर आईएएस के पिता ने अपनी प्रतिष्ठा बना ली, कई बार जबरदस्ती सीढ़ी को तोड़ने का प्रयास भी किया। लेकिन जगदीश ने कोर्ट की शरण ली, मामला कोर्ट पहुंच जाने के बाद भी 30 नवंबर को करीब 2 दर्जन लोगों को साथ लेकर वो जबरदस्ती सीढ़ी तोड़ने पहुंच गए। पीड़ित कक्ष को जब जानकारी हुई तब उन्होंने जामो थाने के सीयूजी नंबर पर फोन करके अपनी समस्या को प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया। लेकिन प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि आप 112 को डायल करके बता दीजिए। पीड़ित ने 112 को डायल करके अपनी परेशानी से अवगत कराया। फिलहाल 112 नंबर की सेवा इनको कुछ ही मिनटों बाद मिली। पुलिस की गाड़ी को देखते ही आईएएस के पिता चंद्रमा कौशल व बाकी लोग वहां से भाग निकले। लेकिन अब सीढ़ी तोड़ते हुए उनका सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। जो सारी हकीकत बयां कर रही है। यही नहीं इसके पहले भी कौशल बिरादरी के दो-तीन लोगों को बुरी तरह से बेइज्जत किया है। यहां तक की जेल की हवा तक खिला दी क्योंकि आईएस के पिता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं