ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस ने दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ बलवा ड्रिल किया


सुलतानपुर। जनपद में सुरक्षा/कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने के दृष्टिगत  थाना कूरेभार अन्तर्गत भीखारीपुर के पास निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशन में पुलिस बल द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ बलवा ड्रिल किया गया। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं भी दंगा नियंत्रण उपकरण का अभ्यास किया । पुलिस अधिकारियों द्वारा भीड़ को नियंत्रण करने के टिप्स दिए गए। जिसमें एण्टी राइट उपकरण टियर गैस, स्टन सेल, मिर्ची बम, ग्रेनेड आदि के प्रयोग का अभ्यास किया गया। उक्त अभ्यास में अपर पुलिस अधीक्षक,समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक  भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं