अवैध देसी शराब के साथ सात अभियुक्त को गिरफ्तार किया पुलिस ने
सुलतानपुर। एस0टी0एफ0 व थाना चांदा पुलिस ने 995 पेटी व 47760 शीशी कीमत लगभग 30 लाख रुपये की अवैध देशी शराब बरामद कर 07 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब बिक्री/ निष्कर्ण करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान थाना चांदा में स्पेशल टास्क फोर्स व थाना चांदा पुलिस के संयुक्त अभियान में पूनी भीम पट्टी गांव के पास बंद पडे से 7 अभियुक्तगण 1. साबिर शाह पुत्र मंजूर 2-आयुब खां पुत्र हसन खां निवासीगण शिवपुर मुडला थाना हाटपिपतिया 3- राकेश सिंह पुत्र शिवप्रसाद सिंह निवासी वृंद्धावन कालोनी थाना बाडगांव इंदौर मध्यप्रदेश 4-विक्की यादव पुत्र महेद्र यादव निवासी ढकवा थाना आसपुर देवसरा 5-अमरनाथ पुत्र रामपाल निवासी देवरखा 6- संजीव पुत्र जियालाल निवासी महुली थाना आसपुरदेवसरा जनपद प्रतापगढ 7- विनोद यादव पुत्र अक्षयपाल यादव निवासी बभनपुर थाना चांदा को गिरफ्तार कर, 995 पेटी,47760 शीशी तथा 1 डीसीएम,1 पिक अप अशोक लीलैण्ड,1 पिक अप मैक्सी,1 महिन्द्र स्कार्पियों,1 मारुति स्विपट तथा 2 मोटर साइकिल बरमाद की गयी। गिरफ्तारी एवं बरमदगी के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया ।
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब बिक्री/ निष्कर्ण करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान थाना चांदा में स्पेशल टास्क फोर्स व थाना चांदा पुलिस के संयुक्त अभियान में पूनी भीम पट्टी गांव के पास बंद पडे से 7 अभियुक्तगण 1. साबिर शाह पुत्र मंजूर 2-आयुब खां पुत्र हसन खां निवासीगण शिवपुर मुडला थाना हाटपिपतिया 3- राकेश सिंह पुत्र शिवप्रसाद सिंह निवासी वृंद्धावन कालोनी थाना बाडगांव इंदौर मध्यप्रदेश 4-विक्की यादव पुत्र महेद्र यादव निवासी ढकवा थाना आसपुर देवसरा 5-अमरनाथ पुत्र रामपाल निवासी देवरखा 6- संजीव पुत्र जियालाल निवासी महुली थाना आसपुरदेवसरा जनपद प्रतापगढ 7- विनोद यादव पुत्र अक्षयपाल यादव निवासी बभनपुर थाना चांदा को गिरफ्तार कर, 995 पेटी,47760 शीशी तथा 1 डीसीएम,1 पिक अप अशोक लीलैण्ड,1 पिक अप मैक्सी,1 महिन्द्र स्कार्पियों,1 मारुति स्विपट तथा 2 मोटर साइकिल बरमाद की गयी। गिरफ्तारी एवं बरमदगी के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया ।
कोई टिप्पणी नहीं