ब्रेकिंग न्यूज

अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग ने एल-2 कोविड हास्पिटल ट्रामा सेन्टर अमहट का किया निरीक्षण


सुलतानपुर।शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0, रेणुका कुमार द्वारा एल-2 कोविड-19 हास्पिटल ट्रामा सेन्टर अमहट का निरीक्षण किया ।  निरीक्षण के समय एल-2 कोविड हास्पिटल में कुल 35 बेड लगे हुए थे। सभी बेडों पर मैट्रेस(गद्दा) बिछा हुआ था। उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन, कोल्डचेन स्टोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोल्डचेन स्टोर आदि के विषय में जानकारी ली और अब तक की गयी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।नोडल अधिकारी  रेणुका कुमार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन स्टोर के सम्बन्ध में और टीकाकरण की तैयारियों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने नोडल अधिकारी को बताया कि कोविड-19 वैक्सीन हेतु नया कोल्डचेन स्टोर बनकर तैयार है।

शासन स्तर से नये आईएलआर, रेफ्रिजरेटर वैक्सीन रखने हेतु प्राप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में हेल्थ केयर स्टाफ का टीकाकरण होना है, जिसका कोविड-19 पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जा चुका है। कोविड-19 हेतु वैक्सीनेटर की ट्रेनिंग पूरी कर ली गयी है।  अपर मुख्य सचिव/नोडल अधिकारी रेणुका कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एल-2 कोविड हास्पिटल को सुसज्जित करने के लिये बेडों का प्रापर अरेन्जमेन्ट करने के साथ में आईसीयू के साथ वेंटीलेटर, मानीटर, सक्सन मशीन का इनस्टॉल (चालू करने) हेतु सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के कार्य की प्रगति समीक्षा कर जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने हास्पिटल में दवा की उपलब्धता का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान दवा की उपलब्धता समुचित पायी गयी। एल-2 कोविड हास्पिटल में साफ-सफाई का निरीक्षण किया, जो सही पाया गया और हास्पिटल में नियमित साफ-सफाई किये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, एल-2 कोविड हास्पिटल नोडल डॉ0 गोपाल रजक सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं