छुट्टा सांड के टक्कर से डम्फर पलटा,चालक की मौके पर हुई मौत
सुलतानपुर।बल्दीराय थाना क्षेत्र के हलियापुर-वेलवाई मार्ग पर रविवार की रात लगभग 11 बजे सड़क पर घूम रहे छुटा जानवरों को बचाने के चक्कर मे गिट्टी से लदे डम्फर से भवानीगढ़ बाजार में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर खड़े ट्रेक्टर में टकराकर पलट गई।जिससे घटना स्थल पर ही ड्राइवर पारसनाथ भुजवा पुत्र शोभनाथ भुजवा ग्राम मधौली,पोस्ट बधौर मध्यप्रदेश उम्र लगभग (22) वर्ष व एक सांड की मौत हो गयी।टक्कर इतना तेज थी कि सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुन लोग घर से बाहर आकर दुर्घटना को देख बाजार वासियों ने इसकी सूचना बल्दीराय पुलिस को दी।पुलिस रात में लाश को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा।थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक के घर वालों को सूचना दे दिया गया है।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं