10 बिंदुओं को लेकर उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
सुलतानपुर।दस बिंदुओं को लेकर उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ ने राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य को पत्र दिया है ।संगठन के पदाधिकारियों को कहना है की एसीपी का एरियर ,महंगाई भत्ता का एरियर, सातवां वेतन का एरियर ,मेडिकल अवकाश, सामूहिक जीवन बीमा, रिटायर पेंशन, सफाई मजदूर संघ कार्यालय की मरम्मत ,संविदा कर्मचारियों की भर्ती 2006 से जो मांग की है उनकी भर्ती की जाए, मृतक आश्रितों की नौकरी में आ रही बाधाओं को दूर करने, सफाई कर्मचारी महिलाओं को गर्म कपड़े उपलब्ध कराने,परमानेंट सफाई कर्मियों के अवकाश की व्यवस्था तथा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन बढ़ाए जाने बिंदुओं को लेकर आज संगठन की एक मीटिंग नगर पालिका परिषद स्थित सभागार में आयोजित हुई ।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद वाल्मीकि, जिलाध्यक्ष चौधरी रामसुंदर वाल्मीकि, उपाध्यक्ष माजिद अली ,नगर अध्यक्ष राजू पहलवान ,चंदू नेता ,लक्ष्मण प्रसाद ,शैलेंद्र कुमार ,राजेश ,अजय ,शिव कुमार, गुलशन ,अर्जुन ,राकेश, आकाश ,रोहित आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं