ब्रेकिंग न्यूज

शिक्षक एमएलसी मतदान के लिये पोलिंग पार्टियों को डीएम व एसपी ने किया रवाना


सुलतानपुर।जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सुलतानपुर रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने सोमवार को शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिये कलेक्ट्रेट परिसर से पोलिंग पार्टियाँ को बूथों के लिये कोविड-19 टेस्ट कराने के पश्चात मतदान कार्मिक/सुरक्षा कर्मियों को रवाना किये। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सभी कार्मिक करायेंगे।जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सुलतानपुर ने बताया है कि जिला प्रशासन 1 दिसम्बर, 2020 (दिन मगंलवार) को होने वाले चुनाव के लिये तैयारियाँ कर ली है। उन्होंने बताया कि जनपद में खण्ड शिक्षक निर्वाचन के लिये 10 मतदान केन्द्र व 11 बूथ बनाये गये हैं, जनपद में कुल 3012 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि सभी मतदान केन्द्रों के लिये मतदान कार्मिक/सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि एक पोलिंग पार्टी के साथ पीठासीन अधिकारी व 3 अन्य मतदान कार्मिक की ड्यूटी लगायी गयी है। जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के पूर्व वैलेट बाक्स का निरीक्षण कर समस्त पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया कि आप सब अपने-अपने बूथों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न करायें। उन्होंने बताया कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिये प्रशासन के द्वारा वीडियोग्राफी/वेब कास्टिंग करायी जायेगी। वीडियोग्राफी करने के लिये प्रत्येक बूथ पर एक रोजगार सेवक नियुक्त किया गया है और जोनल मजिस्ट्रेट लगातार बूथों का भ्रमण करते रहेंगे।   पुलिस अधीक्षक श्री मीना ने बताया कि खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2020 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिये प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा के लिये कड़े बन्दोबस्त किये गये हैं तथा प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा कर्मी लगाये गये हैं। इसके अतिरिक्त थाने की पुलिस भी मुस्तैद रहेगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं