समाज के वोटों की खरीद-फ़रोख्त पर अंकुश लगाने के लिए मोस्ट कल्याण संस्थान गाँव गाँव चयनित कर रहा है मोस्ट साथी
सुलतानपुर। विकास खण्ड लम्भुआ के गोपीनाथपुर गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में "सारे बन्धन तोड़ो-मोस्ट समाज जोड़ो" कार्यक्रम सुरेंद्र कुमार निषाद के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता से.नि. शिक्षक सरजूदीन बौद्ध ने की। कार्यक्रम में हिमांशु बौद्ध को बड़ागांव न्याय पंचायत का अध्यक्ष चुना गया। उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने कहा कि मोस्ट पिछड़े वर्गों के अपमान, अत्याचार और बदहाली का सबसे बड़ा कारण वोटों की खरीद-फरोख्त है इस लिए वोट के सौदागरों से अपने समाज के वोटों की रक्षा किये बिना मोस्ट पिछड़ों को न्याय और सम्मान मिलना सम्भव नही है। प्रधान नन्हेराम निषाद कहा कि समाज की भलाई के लिए निडर होकर काम करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। उक्त अवसर पर मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, नागवंशी सोनू निषाद, जितेंद्र निषाद, शेर बहादुर यादव, शिव मंगल गौतम, शमशाद अहमद, अजय, फूलचंद्र निषाद, शिवा, दिलीप कुमार, पारसनाथ निषाद, इंद्रमणि निषाद, नागेंद्र निषाद, लाल बहादुर बौद्ध, गुरुदयाल, मुकेश कुमार, अजय कुमार, रामकीर्ति, विजय बहादुर बौद्ध, रवि निषाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं