आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है,सीता कुंड धाम
सुलतानपुर।गोमती मित्रों का प्रयास रंग ला रहा है,सीता कुंड धाम सबको पसंद आ रहा है गोमती मित्र मंडल के अथक प्रयासों से सीता कुंड धाम धीरे-धीरे अपने पुराने वैभव को प्राप्त कर रहा है और पूरे जनपद के लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है,दैनिक श्रमदान और रविवार को होने वाला विशेष साप्ताहिक श्रमदान ना केवल धाम की स्वच्छता को समर्पित रहता है बल्कि वहां उपस्थित स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में सफल रहा है,मां गोमती की जलधारा में प्रवाहित करने वाली सामग्री अब जनमानस वहां स्थित कुंड में डालने लगा है,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी स्पष्ट कहते हैं कि केवल धाम ही नहीं गोमती मित्र हर सार्वजनिक स्थान की स्वच्छता के प्रति सचेत रहते हैं और जागरूक करते रहते हैं,, रविवार 29 नवंबर के श्रमदान में विशेष रूप से उपस्थित रहे रतन कसौंधन,संत कुमार प्रधान,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,अजय प्रताप सिंह,सुनील कसौधन,ओमप्रकाश कसौंधन,राजेंद्र सोनी,मुन्ना सोनी,परी कसौंधन,सागर सोनकर,अजीत शर्मा,दाऊजी,सौरभ,दीपक मोदनवाल,अजय वर्मा,जय नाथ,अर्जुन,वासु,अभय आदि।
कोई टिप्पणी नहीं