ब्रेकिंग न्यूज

48 घंटो के लिए शराब की दुकानें बंद


लखनऊ। बस्ती,गोरखपुर,फैजाबाद मण्डल में आज शाम से 48 घंटो के लिये देशी शराब,अंग्रेजी शराब,बीयर की दुकानें,माडल शाप,भांग की दुकानें बंद रहेंगी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद  गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निवार्चन मे 1 दिसम्बर को होने वाले मतदान को  लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है । चुनाव के मद्देनजर बस्ती मण्डल सहित गोरखपुर,फैजाबाद मण्डल में 48 घंटो के लिये देशी शराब,अंग्रेजी शराब,बीयर की दुकानें,माडल शाप,भांग की  दुकानें बंद रहेंगी । जो दुकानदार चोरी चुपके बेचते हुए पकड़े जाएंगे उनका  लाइसेन्स तो रद्द होगा ही उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं