युवक ने पंखे से फंदा लगाकर दी जान
सुलतानपुर।अज्ञात परिस्थितियों में युवक ने अपने कमरे के पंखे से रस्सी का फंदा गले मे लगाकर जान दे दी।थानाध्यक्ष मौके पर जांच पड़ताल में जुटे । चांदा के ग्राम घोरीपुर निवासी वासुदेव वर्मा का 27 वर्षीय पुत्र इंद्रमणि रोज की भांति भोजन कर के घर के अपने कमरे में सोने चला गया।प्रातः जब वह नहीं उठा तो उसके पिता ने आवाज दी।आशंकित होकर उन्होंने कमरे का दरवाजा धक्का मारकर खोला तो देखा उसका पुत्र पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ है।परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पाकर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक चांदा चन्द्र भान यादव ने उसे फंदे से नीचे उतरवाकर पंचनामा बनाया।पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।प्रभारी निरीक्षक चांदा चन्द्र भान यादव ने बताया,अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है।मामले की जांच जारी है।शीघ्र ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं