ब्रेकिंग न्यूज

टोल टैक्स से बचने के लिए दूसरे मार्गों से दौड़ रहे हैं बड़े वाहन

 


सुलतानपुर। लखनऊ सुल्तानपुर मार्ग पर टोल टैक्स से बचने के लिए बडे़ वाहनों सहित ट्रकों का आवागमन अलीगंज से कुड़वार बाजार होते हुए जिला मुख्यालय को हो रहा है।वाहन चालक सरकार को रोजाना हजारों रुपए का चूना लगाने के साथ लोगों की जान का खतरा बन बैठे हैं‌। संबंधित विभाग अनजान बना बैठा है। ‌लखनऊ से सुल्तानपुर वाराणसी जाने वाले अधिकतर वाहन असरोगा में स्थित टोल टैक्स से बचने के लिए अलीगंज व रवनिया तिराहे से कुड़वार होते हुए निकलते रहते है़।कुड़वार-अलीगंज सिंगल मार्ग पर तेज रफ्तार में चलने से पैदल,साइकिल,और बाइक सवार लोगों को जान का खतरा उत्पन्न है।स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवहन विभाग इन वाहनों पर अंकुश लगाने में नाकाम है। क्षेत्र के स्थानीय निवासी विवेक मिश्रा व अनिल मिश्रा,पुनीत पाठक, रमाशंकर आदि का कहना है कि कोरोना काल में बन्द पड़े स्कूल अब खुल गये हैं,बच्चों का इस सिंगल मार्ग पर आना जाना रहता है। वाहनों के अनियंत्रित तेज रफ्तार में चलने से कभी भी बड़ी घटनाएं हो सकती हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं