ब्रेकिंग न्यूज

मतवाले गजराज मे नहीं आया खास कोई सुधार.


सुलतानपुर।महावत असलम से गुस्साए मतवाले गजराज के ब्यवहार में कोई बहुत सुधार दिखता नजर नहीं आ रहा है। विगत 9 अक्टूबर को कुड़वार विकासखंड के  प्रतापपुर गांव के पास गुस्साए गजराज ने पीलवान(महावत) असलम को पीठ से उठाकर नीचे जमीन पर फेंक दिया था और किसी तरह उसकी जान साथी महावतों ने बचाया था।महावतों के लाख प्रयासों के बावजूद जब गजराज नहीं मानें तो स्थानीय वन विभाग ने मोर्चा संभाला लेकिन संसाधनों के अभाव में आगरा से वन विभाग की डाक्टरों की टीम से मदद लेते हुए गन के माध्यम से इंजेक्शन लगाकर महावत व वन कर्मियों ने काबू पाया  था। मौजूदा महावत रोजन ने बताया कि हाथी पर अभी खास सुधार नहीं हुआ है।चारे के रूप में पीपल के पत्ते, गन्ना, गूलर के पत्तों को दिया जा रहा है।क्षेत्रीय वनाधिकारी अभिजीत मिश्रा ने बताया कि हाथी अभी पूर्ण रूप से ठीक नहीं है। अभी ठीक होने में लगभग डेढ़ से दो महीने लग सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं