काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच ने पयागीपुर क्षेत्र अध्यक्ष चन्द्र देव मिश्रा व रेलवे स्टेशन क्षेत्र अध्यक्ष रवि जायसवाल को किया मनोनीत
सुलतानपुर । काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच के जिला संयोजक सुरेश कुमार सोनी, जिला अध्यक्ष अशोक कसौधन, जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता आदि ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के नेतृत्व में संगठन का विस्तार करते हुए पयागीपुर और रेलवे स्टेशन पर भी क्षेत्रीय टीम के रूप में स्थानीय व्यापारियों को संगठित कर जिले में बढ़ती अपने संगठन की ताकत और लोक प्रियता की जमीनी हकीकत का अहसास कराया है। उद्योग व्यापार मंच कोर कमेटी ने पयागीपुर क्षेत्र अध्यक्ष चन्द्र देव मिश्रा व रेलवे स्टेशन क्षेत्र अध्यक्ष रवि जायसवाल बच्चा भइया को सर्वसम्मत से मनोनीत किया। नगर प्रभारी विजय टन्डन की अगुवाई में रूद्र नगर में संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में रेलवे स्टेशन क्षेत्र अध्यक्ष रवि जायसवाल, प्रदीप मोदनवाल, बबलू जायसवाल व श्रीमती सविता श्रीवास्तव सहित पूरी टीम का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया । इसी कड़ी में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी पयागीपुर चौराहे पर जाकर वरिष्ठ भाजपा नेता व रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य कृपा शंकर मिश्रा की उपस्थिति में पयागीपुर क्षेत्र अध्यक्ष चन्द्र देव मिश्रा, विनोद पान्डे, ओमवीर यादव सहित उनकी पूरी टीम का माल्यार्पण कर भव्य अभिनन्दन किया। वरिष्ठ भाजपा नेता कृपा शंकर मिश्रा ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनका पूरा संरक्षण संगठन को मिलेगा। इलाके में व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्या होगी तो वे उसके निवारण के लिए हमेशा तैयार मिलेंगे। किसी भी प्रकार का शोषण उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस अवसर पर विशाल अग्रहरि, सुमित अग्रहरि,आशुतोष बरनवाल, सौरभ अग्रवाल, रवि अग्रहरि, सुनील मिश्रा, मनोज पांडे, मनोज पाठक, रोहित पाठक, राजाराम यादव, दिनेश पाठक,प्रदीप पाठक, प्रमोद पांडे, रमेश पाठक, इंद्रदेव मिश्रा प्रधान, सुनील मिश्रा सहित युवा जिला अध्यक्ष रवि सोनी, राजेन्द्र जायसवाल, अशोक गुप्ता दिव्या,अम्बरीष मिश्रा, रमेश वर्मा,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं