भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता नासिर खान अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए सुल्तानपुर में स्थान की तलाश में
सुल्तानपुर भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता नासिर खान अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए बुधवार को सुल्तानपुर के तमाम स्थलों का दौड़ा किया इस दौरान इस्लामगंज में नबी अहमद के घर नासिर खान रुके वहां वार्ता के दौरान उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की सरकार ने उत्तर प्रदेश में फ़िल्म सिटी निर्माण का निर्णय लेकर बहुत ही अच्छा कार्य किया है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्मों के निर्माण में जिस तरह उत्तर प्रदेश सरकार अनुदान दे रही है उससे यहाँ फ़िल्म के निर्माता निर्देशक हमेशा फायदे में रहते हैं जिसके कारण वे उत्तर प्रदेश में अधिक फिल्मों का निर्माण करते है। यह प्रदेश फिल्मों की शूटिंग के लिए सर्बथा उत्तम प्रदेश है । जिस दिन उत्तर प्रदेश में फ़िल्म सिटी बनकर तैयार हो जाएगी यहां रोजगार के तमाम नए अवसर निकलेगे यहां के युवावों को रोजगार मिलेगा जिससे बेरोजगारी दूर होगी हमारे युवावों का सपना भी पूरा होगा । मालूम हो कि भोजपुरी फिल्म अभिनेता नासिर खान ने तोड़ दे दुश्मन की नली,सांवरिया मोहे रंग दे सहित करीब एक दर्जन फिल्मों में काम किया था इस्लामगंज में उनके साथ अहमद,अजय सिंह पिंटू,भूपेंद्र सिंह,वेलाल,आसिफ समेत अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं