महापुरुषों के आदर्शों पर चलने की शपथ दिलाई एसपी ने
सुलतानपुर। गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने पुलिस लाइन एवं अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह पुलिस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय सलामी दी । तथा महापुरूषों के आदर्शों पर चलने के लिए शपथ दिलाई व स्वच्छता, पर्यावरण, प्लास्टिक मुक्त, वृक्षारोपण व जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया पुलिस कर्मियों को । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने वृक्षारोपण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों को सम्बोधित करते हुये बताया कि गांधी जी एक महान नेता के साथ समाज सुधारक भी थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन निडर होकर लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए संघर्ष किया। अंग्रेजों से भारत को मुक्त करवाने वाले महात्मा गांधी के विचार आज भी लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। बापू ने सत्य और अहिंसा के सिद्धांत के दम पर ब्रिटिश हुकूमत को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बापू जी के आर्दशों के विषय में बताते हुये अवगत कराया गया कि स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है खुद को औरों की सेवा में लगा देना इसी सिद्धान्त पर आगे बढ़ते हुये कोरोना काल में पुलिस द्वारा जनता की सेवा की गयी जिसकी मै सराहना करता हूँ। पुलिस अधीक्षक ने सभी जवानो को सावधान करते हुये अपने को संक्रमण से बचाते हुये इसी आगे भी जारी रखने के लिये बताया।
कोई टिप्पणी नहीं