गांधी जयंती पर अखिल भारतीय गायत्री परिवार ने निकाली साइकिल यात्रा
सुलतानपुर।अखिल भारतीय गायत्री परिवार व क्षेत्र के समाजसेवी, बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर साइकिल यात्रा निकाल कर क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, अहिंसा,नशा मुक्ति का संदेश दिया ।कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा एकेडमी विद्यालय के प्रबंधक दयाराम अग्रहरि व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुधाकर सिंह ने किया। साइकिल यात्रा का शुभारंभ प्रज्ञा एकेडमी विद्यालय परिसर शुरू होकर कुड़वार बाजार से होते हुए "भारत माता की जय", महात्मा गांधी,लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें के जय घोष से गुंजायमान होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अनवर आलम खान जय प्रभु शैक्षिक संस्थान के संचालक प्रखर सिंह बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक अरविंद मेहता डॉ बालमुकुंद मौर्य पूर्व प्रधान नौशाद अहमद नरेंद्र मौर्य प्रेम प्रकाश मोदनवाल तेज बहादुर सिंह उदय मिश्रा सैकड़ों लोगों पद यात्रा व साइकिल यात्रा में शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं