पुलिस की जाँच में लूट की घटना हुई संदिग्ध
सुलतानपुर।बैक में रुपये जमा करने जा रहे प्राइवेट कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के दम पर 9 लाख दो हजार की लूट। सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर शुरू की जांच पड़ताल। घटना कादीपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार का । नौ लाख ₹ लूट की घटना को पुलिस संदिग्ध बता रही है। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ,एडिशनल एसपी ने फौरी जाँच में विभिन्न पहलुओं पर अपनी नज़र दौड़ाई। उच्च अधिकारियों का मानना है कि तीन मिनट के भीतर ही वारदात घटी है ।इस बीच एजेंट अपने ऑफिस से निकला है और 3 मिनट के भीतर ही वह वापस अपने आफिस आकर लूट की घटना को स्टाफ से बताया।स्टाफ के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। इस बीच ना तो उसके शरीर का कपड़ा गंदा हुआ था, ना तो छीना झपटी हुई थी।और ना ही उसकी बाइक को कहीं खरोच के निशान आई थी।जबकि एजेंट का कहना है की लूटपाट के दौरान उसकी बाइक भी गिर गई थी।वहीं कादीपुर बाजार में "गुड़िया का तालाब" का नाला भी निर्माणधीन है ,कार्य मे लगे मजदूरों ने भी कोई घटना नही देखी।निकट रोड पर आलू बेंच रहे आढ़ती ने भी ऐसी कोई घटना नही देखी।फिलहाल पुलिस की विवेचना जारी है ।लेकिन एजेंट दुर्गा शंकर तिवारी अभी भी अपनी बात पर अड़ा हुआ है ।घटनास्थल पर एसपी के निर्देश पर कई टीम जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं