ब्रेकिंग न्यूज

जन सूचना पटल, मुख्य राजस्व कार्यालय कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण डीएम ने


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जन सूचना पटल, मुख्य राजस्व कार्यालय कलेक्ट्रेट  का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जन सूचना पटल पर उपस्थित रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया  डीएम ने जन सूचना लिपिक को निर्देशित करते हुए कहा कि जन सूचना नियमावली का भलिभॉति अवलोकन करने के बाद नियमानुसार जन सूचना जारी की जाय तथा जो सूचना अन्य विभागों से सम्बन्धित है उसे सम्बन्धित विभाग को आन्तरित किया जाय और इसकी सूचना आवेदक को भी दी जाय, ताकि वह सम्बन्धित विभाग में आवेदन कर सूचना प्राप्त कर सके। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जन सूचनाएं समय से आवेदक को उपलब्ध करायी जाय। उपरोक्त सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर प्रभारी जन सूचना अधिकारी प्रिया सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी सुशील त्रिपाठी एवं मुख्य राजस्व लेखाकार व जन सूचना लिपिक आदि मौके पर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं