ब्रेकिंग न्यूज

फेसबुक पर बनाए फर्जीअश्लील प्रोफाइल लड़की को बदनाम करने की साजिश


 नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने फेसबुक पर लड़की का अश्लील प्रोफाइल बनाकर मोबाइल नंबर डालकर बदनाम करने के आरोप में एक नाकाम प्रेमी को गिरफ्तार किया है. मामला दिल्ली के सीआर पार्क थाना इलाके का है. पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़की का अश्लील फेसबुक प्रोफाइल बनाने के बाद खुद भी फ़ोन करके अश्लील बातें करके लड़की को परेशान कर रहा था.शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल ने जांच की दौरान फेसबुक और दूसरे मीट एप्प से प्रोफाइल बनाने वाले कि जानकारी हासिल की. उसके बाद मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुच गयी. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम देशबंधु है.जानकारी के मुताबिक आरोपी ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में चीफ सिक्योरिटी ऑफीसर के पद पर तैनात था.  आरोपी जिस कंपनी में काम करता था, पीड़िता भी वहीं काम करती थी. देशबंधु पीड़िता को चाहने लगा था लेकिन लड़की उसे पसंद नही करती थी. इसी वजह से देशबंधु ने लड़की को बदनाम करने की रची साजिश.पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने एक दोस्त देवेंद्र सिंह के हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर पीड़िता के 8-10 फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाए. इसके बाद इन प्रोफाइल पर अश्लील पिक्चर, वीडियो डालकर उसका मोबाइल नंबर भी डाल दिया.पुलिस ने बताया कि देशबंधु बेहद शातिर था. उसे पता था कि अगर वो अपने लैपटॉप या मोबाइल से प्रोफाइल बनाता है तो आसानी से पकड़ा जा सकता है. इसीलिए उसने अपने दोस्त का हॉटस्पॉट इस्तेमाल किया


कोई टिप्पणी नहीं