अमर जवान शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर विन्रम श्रदांजलि दी एसपी ने
सुलतानपुर।पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रिर्जव पुलिस लाइन मे पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने वीरगति को प्राप्त हुये अमर जवान शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर विन्रम श्रदांजलि दी । तत्तपश्चात पुलिस जवानों द्वारा अमर जवान शहीदों को शोक सलामी दी। परेड में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारीगण पुलिस प्रशिक्षिण संस्थान,अमहट के अधिकारी/कर्मचारीगण आरक्षीगण व रिक्रूट आरक्षीगण भी मौजूद रहें। एसपी ने परेड को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस वर्ष देश के सशस्त्र पुलिस बलों के कुल 264 वीर जवान सपूतो ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति दे दी।
जिसमे उत्तर प्रदेश पुलिस के कुल 9 वीर सपूतों ने देश की रक्षा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। मै उन वीर सपूतों को सैल्यूट करते हुये उनके परिजनों के अच्छे स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। आपके द्वारा देश के लिये जो बलिदान दिया गया है। उसका पूरा देश सदैव ऋणी रहेगा। एसपी ने जवानों को सम्बोधित करते हुये बताया कि“शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा”यह सौभाग्य हर व्यक्ति को भगवान द्वारा प्रदान नही किया जाता है। हम सब का यह बड़ा ही सौभाग्य है कि हम लोग पुलिस बल का हिस्सा होकर जनता की सेवा कर रहें है। एसपी ने कानपुर नगर पुलिस के आठ जवान व अमेठी पुलिस के एक जवान जो इस वर्ष अपने कर्तव्य का पालन करते हुये अदम्य साहस का परिचय देते हुये बदमाशों से मुठभेड़ मे लड़ते-लड़ते अपने प्राणो को न्यौछावर कर दिये है वह हम सबके आर्दश है। हमें उनके गुणो, स्वभाव और दृढ इच्छा शाक्ति को ग्रहण करना चाहिये और हमेशा सच्चे मन से जनता की सेवा करनी चाहिये।इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाये रखना।देश के इन 264 शहीद पुलिसजनों का बलिदान राष्ट्र के प्रति सच्ची भक्ति के साथ-साथ अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण समर्पण का अनुपम उदाहरण है, जो प्रत्येक दशा में अपने कर्तव्य पथ पर निरन्तर आगे बढ़ने के लिये प्रेरणा देता है।
कोई टिप्पणी नहीं