शोहदों की अब खैर नहीं यूपी में शेरनी दस्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेेश मे लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शोहदों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड के अलावा अब शेरनी दस्ता भी तैनात होगा। शोहदों की अब खैर नहीं है। बाजार, मॉल या फिर धार्मिक स्थलों पर इस दस्ते की तैनाती होगी। किसी शोहदे ने गुस्ताखी की तो महिला सिपाहियों का शेरनी दस्ता उन पर टूट पड़ेगा। शहर के बाजार, भीड़-भाड़ वाले चौराहे, प्रमुख धार्मिक स्थल, एटीएम, मॉल सहित उन प्रमुख स्थानों पर जहां महिलाओं का आना-जाना होता है वहां शेरनी दस्ता मौजूद रहेगा बाजार खुलने लगे हैं दुकानों पर भीड़ आने लगी है। नवरात्र आने वाला है। स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर भी खुलने वाले हैं। महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें और इसके लिए अब शेरनी दस्ते की सड़कों पर तैनाती की जा रही है। सुबह दस बजे से रात के 8.30 बजे तक शेरनी दस्ता सड़कों पर मुस्तैद रहेगा। इस दस्ते का हर दो घंटे पर लोकेशन भी लिया जाएगा। इसे लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है। पुलिस ने बताया।
कोई टिप्पणी नहीं