ब्रेकिंग न्यूज

अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है सार्वजनिक शौचालय


सुलतानपुर। एक तरफ जहां सरकार  पूरे प्रदेश गन्दगी मुक्त करने का प्रयास कर रहा है। वही लाखो रुपये खर्च करके  नेडा द्वारा वर्ष 1999 में निर्मित सार्वजनिक शौचालय झाड़  झंखाड़  एवम जर्जर हो गया है । जिसको पूछने वाला कोई नहीं। कुड़वार विकास खंड क्षेत्र में कुड़वार ग्राम सभा में वर्ष 1999 में  नेडा के द्वारा एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कुड़वार बाजार के बगल पंचरास्ता से पुरनतारा मार्ग पर कराया गया था। लेकिन लाखो रुपये खर्च करने के बाद भी आज तक उसका उपयोग नही हुआ ।।कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व खंड विकास अधिकारी कुड़वार एवम सक्षम अधिकारीयो  से उसे मरम्मती करण करा कर चालू करने का आग्रह किया स्थानीय लोगों ने लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा उसकी सुध नही ली गयी । प्रदेश सरकार ने जहां स्वच्छता के लिए विभिन्न उपाय किये जा रहे है हर गांव में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन जो पहले से बना है उसकी सुध लेने वाला कोई नही है। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों और खंड विकास अधिकारी से मांग की है कि सार्वजनिक शौचालय का मरम्मत करवाया जाए जिससे स्थानीय लोगों इसका उपयोग कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं