ब्रेकिंग न्यूज

युवक ने पीएम व सीएम पर की अभद्र टिप्पणी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


सुल्तानपुर।सरकार की नीतियों के विरोध में लोगों में  प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने का ट्रेंड बनता जा रहा है।ऐसे ही एक मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के सूरज पुत्र राम सुमिरन ग्राम पंचायत रैचा झलियाही थाना बल्दीराय ने सोशल मीडिया पर वायरल की सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद भाजपा नेता मंडल महामंत्री दिलीप सिंह ने बल्दीराय थाने में शिकायती पत्र देकर शिकायत की ।शिकायती पत्र में कहा है कि जिसका उपयोग सभ्य एवं सामाजिक दृष्टिकोण से भावनाओं को उत्तेजित करने वाला है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अत्यंत निंदनीय शब्द है वायरल पोस्ट के बाद लोगों में क्रोध हो गया है।सीएम व पीएम के पद का अपमान किया गया है। बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि धारा 501 व 505(2) के तहत अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।जल्द ही युवक की गिरफ्तारी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं