रेलिंग विहीन पुलिया से गिरकर आये दिन लोग चोटिल
सुलतानपुर।रेलिंग विहीन पुलिया से गिरकर आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। संबंधित विभाग हाथ पर हाथ रख कर बैठा है। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों से पुलिया पर रेलिंग बनवाने की आवाज लगाईं है। शारदा सहायक खंड 49 से निकली औरंगाबाद रजबहा मुसाफिरखाना से कटावा़ं तक फैली है। कुड़वार विकास खण्ड के देवलपुर के पास नहर पर बनी पुलिया रेलिंग विहीन होने से दर्जनों लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। क्षेत्र के शिव भूषण पांडे, श्रीराम सिंह, सुरेंद्र सिंह, राम स्वारथ यादव, वसीम खान आदि लोगों का कहना है कि पुलिया पर रेलिंग ना होने से वाहन चालकों सहित साइकिल सवार लोगों को आवागमन में असुविधा होती है। कई लोग रेलिंगविहीन पुलिया से गिरकर चोटिल हो चुके हैं। सिंचाई विभाग (नहर) के जिम्मेदार लोग अनजान बने बैठे हैं। अधिशासी अभियंता खंड 49 ने पूछने पर बताया कि कार्ययोजना बनाकर भेजी गयी है। धनराशि मिलते ही पुलिया की रेलिंग बनवाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं