खुदाई के दौरान मिली प्राचीन काल के सिक्के
सुल्तानपुर । खुदाई के दौरान मिला सिक्का मचा हड़कंप शंभूगंज थाना क्षेत्र के कन्हईपुर गांव निवासी कन्हाई वर्मा अपनी जमीन पर मकान बनवाने हेतु खुदाई का काम सोमवार करा रहे थे कि देर शाम उसी दौरान जमीन से कुछ पुराने सोने व अन्य धातुओं सिक्के मजदूरों के हाथ लगे जिसके चलते आसपास गांव व बाजार वासियों में आग की तरह फैल गई सूत्रों की माने तो कुछ मजदूर कुछ सिक्के उठा भी ले गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि खेत की खुदाई के दौरान एक कोहली में पीली धातु के 52 प्राचीन काल के सिक्के मिले हैं। पुलिस ने आगे बताया कि खुदाई में मिले सिक्के के बारे में पुरातत्व विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार विर्मश किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं