ब्रेकिंग न्यूज

आंगनबाड़ी केंद्र में घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग होने की शिकायत ग्राम प्रधान ने अधिकारियों से की

 


सुलतानपुर।क्षेत्र पंचायत के माध्यम से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र में घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग होने की शिकायत ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से की है।मामला कुड़वार विकासखंड क्षेत्र के बसंतपुर तिवारीपुर ग्राम सभा का है।वित्तीय वर्ष 17-18 में 7 लाख 52 हजार की लागत से आंगन बाड़ी भवन स्वीकृत हुआ।कच्छप गति से हो रहे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग होने पर ग्राम प्रधान राकेश कुमार सिंह ने एतराज जताना शुरू किया।छत में मानक के अनुसार सीमेंट,लोहा आदि न प्रयोग न करके रात में छत लगाने पर प्रधान ने जेई सहित खंड बिकास अधिकारी से शिकायत की। खंड विकास अधिकारी कुड़वार अंजली सरोज ने घटिया निर्माण की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं