प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 84.75 कोरोना के
लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,51,822 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 97,76,894 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटें में कोरोना के संक्रमित 3838 नये मामले आये है। प्रदेश में अब तक कुल 3,31,270 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5382 लोग उपचारित हुए। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 84.75 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 53,953 कोरोना के एक्टिव मामले है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 26,770 लोग हैं, जिसमें से अब तक कुल 2,08,993 होम आइसोलेशन में से 1,82,223 लोग होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर चुके हैं। प्रसाद ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 3,609 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 127 लोग ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,23,661 क्षेत्रों में 3,87,398 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,53,35,093 घरों के 12,57,54,175 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 2762 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2443 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 319 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।
कोई टिप्पणी नहीं