पत्रकार की पुत्री मौत प्रकरण में बल्दीराय से हटाए गए प्रभारी समेत दो दरोगा
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने बल्दीराय थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के स्थान पर शास्त्रीनगर चौकी प्रभारी अमरेंद्र सिंह को बल्दीराय थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। यहाँ अब राम किशोर रावत प्रभारी चौकी राहुल नगर से शास्त्री नगर चौकी प्रभारी बने हैं।इससे पूर्व श्री रावत अमहट चौकी प्रभारी भी रहे।निरीक्षक यादवेंद्र बहादुर पाल को एसपी श्री मीणा ने अपना पीआरओ बनाया है।दोस्तपुर थाने में रहे उप निरीक्षक पवन कुमार मिश्रा को एसपी ने लाइन हाजिर किया है।वहीं पत्रकार की पुत्री की मौत के प्रकरण में उपनिरीक्षक खुर्शीद अहमद बल्दीराय से दोस्तपुर थाने स्थानांतरित किये गए हैं।पुलिस लाइन में रहे हरीश चंद्र चौकी प्रभारी देलही बाजार बनाये गए।रामनगर गोड़वा ,अमहट चौकी आदि की जिम्मेदारी सम्हाल चुके तेजतर्रार उपनिरीक्षक सीताराम यादव प्रभारी चौकी बधुआ कला थाना कुड़वार भेजा गया है।यहाँ पकड़े गए चोरों को थर्ड डिग्री देने के वायरल वीडियो पर पूर्व इंचार्ज श्री राणा पर हुई कार्रवाई के बाद यह चौकी रिक्त चल रही थी।वहीं उपनिरीक्षक तनवीर खान अखंडनगर से प्रभारी चौकी राहुल नगर बनाये गए।एसआई शैलेंद्र मणि त्रिवेदी बेलवाई चौकी इंचार्ज से ट्रांसफर कर चौकी के केएननाइ चौकी इंचार्ज बनाया गया ।यहाँ रहे प्रवीण मिश्रा को कार्य मे उदासीनता बरतने पर सोमवार को लाइन हाजिर किया है।उपरीक्षक रमेश कुमार यादव थाना कूरेभार से प्रभारी चौकी बेलवाई थाना अखंडनगर।लम्बे समय से शाहगंज चौकी प्रभारी रहे उप निरीक्षक प्रभाकांत तिवारी को प्रभारी चौकी अमहट की जिम्मेदारी दी गयी।उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार गुप्ता (पूर्व में पयागीपुर चौकी इंचार्ज भी रहे)प्रभारी चौकी शाहगंज कोतवाली नगर बनाये गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं