ब्रेकिंग न्यूज

नो चाइल्ड लेबर अभियान के तहत 18 बाल श्रमिकों रेस्क्यू


सुलतानपुर पुलिस महानिदेशक  के निर्देशानुसार सितम्बर माह में नो चाइल्ड लेबर अभियान के तहत जनपद में कार्यवाही की गयी।  अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह के अगुवाई में व श्रम प्रवर्तन अधिकारी,चाइल्ड लाइन,जिला प्रोवेशन अधिकारी,प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व एण्टी हामुन ट्रैफिकिंग यूनिट  की संयुक्त टीम द्वारा  नगर में होटल,ढाबों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लगे बाल श्रमिक को पहचान कर उनको रेस्क्यू कराया। टीम ने बस स्टाप से कचहरी तिकोनिया पार्क होते हुये दरियापुर फ्लाईओवर तक वहद रुप से कार्यवाही करते हुये एक तरफ जहाँ लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिये मास्क पहनने के लिये प्रेरित किया व मास्क न पहनने वालों का चालान किया वही दूसरी ओर 18 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कराया । बाल श्रामिकों को जिला चिकित्सालय में ले जाकर चिकित्सीय परीक्षण कराने के उपरान्त बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया । जहाँ से उन्हे उनकी माता-पिता की सुपुर्दगी में दिया गया। तथा जिन प्रतिष्ठानों में यह बाल श्रमिक लगे हुए थे।उनके विरुद्ध श्रम विभाग द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गयी। विदित हो कि जनपद में सितम्बर माह के दौरान इस अभियान के अन्तर्गत अभी तक 29 बालकों को रेस्क्यू कराया गया है। और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जनपद में किसी भी प्रतिष्ठान में कोई बाल श्रमिकों को नियोजित न करे। जिला बाल संरक्षण समिति व जिला सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी  बलदेव सिंह ने  टीम के सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।



कोई टिप्पणी नहीं