ब्रेकिंग न्यूज

दोस्तपुर थाना क्षेत्र में हुई दो पक्षों में मारपीट के संबंध में पुलिस ने क्या कहा

सुलतानपुर।दोस्तपुर थाना क्षेत्र में हुई विवाद के संबंध में  अपर पुलिस  अधीक्षक शिवराज सिंह ने बताया कि  कि अंकुश चौहान पुत्र मनोज चौहान, उम्र- 14, नि0- ताजुद्दीनपुर, थाना- दोस्तपुर  रिक्शा से घर निर्माण का समान लेकर जा रहा था । रास्ते में फैज पुत्र फिरोज, उम्र- 15 वर्ष बाइक से आ रहा था । बाइक और रिक्सा टच हो गया । आपस में तू-तू,मै-मै हो गई । दोनो गांवो सैलखा और ताजुद्दीनपुर के प्रधानों नें बुलाकर बच्चों में समझौता करवा दिया । आज सुबह दोनो पक्षों में बैठकर समझौता होना था उसी को तहत जब समझौता के लिए लोग आए तो दोनो पक्षों में मार-पीट शुरु हो गई । पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुची । पुलिस द्वारा झगडा करने वाले में से 10 लोगो पकडा गया । जिसमें 6-7 लोगो को मामूली चोटे आयी है, जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया । एफ0आई0आर0 पंजीकृत की जा रही है व शेष आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पन्न की जा रही है । मौके पर पुलिस बल मौजूद है । आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में टीमें रवाना है ।

 
  

कोई टिप्पणी नहीं