ब्रेकिंग न्यूज

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना स्नातक तक 15 हजार रुपये


लखनऊ। उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने गरीब परिवारों की बच्चियों की पढ़ाई के लिए बड़ी योजना लागू करने का फैसला किया है। सुकन्या मंगल के नाम से शुरू की जाने वाली इस योजना में बच्चियों को जन्म से लेकर स्नातक होने तक 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस  का लाभ 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार की बच्चियों को मिल सकेगी।आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लड़कियों की शिक्षा और उनके अच्छे भविष्य के लिए उत्तर प्रदेश में एक बहुत ही अच्छी योजना चल रही है. इस योजना में बेटी पढ़ाई में मदद दी जाती है. पढ़ाई के हर स्तर पर उत्तर प्रदेश सरकार मदद करती है. इस योजना का नाम है कन्‍यासुमंगला योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की इस योजना में बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य, दोनों का ही ख्याल रखा जाता है. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में पैसे से कमजोर वर्ग की बेटियों की पढ़ाई का खर्च सरकार वहन करती है. इस योजना के तहत बेटी के जन्‍म के समय 2 हजार रुपये, एक साल का टीकाकरण पूरा करने के बाद 1 हजार रुपये, पहली कक्षा में दाखिले के समय 2 हजार रुपये, छठीं कक्षा में आने पर 2 हजार रुपये और नौवीं कक्षा में दाखिले के समय 3 हजार रुपये दिए जाते हैं.10वीं और 12वीं कक्षा का एग्जाम पास करके या दो साल के किसी डिप्‍लोमा कोर्स में दाखिला लेने पर 5 हजार रुपये की मदद दी जाती है. पर इसके लिए लाभार्थी उत्तर प्रदेश का निवासी हो।

कोई टिप्पणी नहीं