डंपर की चपेट में आने से महिला की मौत
सुलतानपुर। थाना कोतवाली देहात के छतौना गांव निवासी एक महिला की डंपर गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई । पुलिस ने डम्फर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है । थाना कोतवाली देहात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । कोतवाली क्षेत्र के छतौना गांव निवासी कुसुम साहू ( 46) पत्नी ओमप्रकाश साहू अपने भांजे बृजेश के साथ गुरुवार की सुबह भाई गांव अपने ननद के यहां से वापस अपने घर आ रही थी । पयागीपुर स्थित पेट्रोल टंकी के पास पीछे से आ रही डंपर गाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई । महिला की मौत से परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है । कुसुम अपने पीछे पांच बच्चों को छोड़ गई है । जिसमे से तीन बेटियां भी है ।
कोई टिप्पणी नहीं