ब्रेकिंग न्यूज

नवनिर्मित चिकित्सालय बिरसिंहपुर का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण


सुलतानपुर/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने जनपद में कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए नवनिर्मित 100 बेड चिकित्सालय बिरसिंहपुर तहसील जयसिंहपुर को एल-2 बनाये जाने हेतु आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को निर्देशित किया कि  चिकित्सालय भवन में जो भी कमियाँ हैं उसे एक सप्ताह पूर्ण करते हुए साफ-सफाई कराये जाने के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भवन हैण्डओवर करना सुनिश्चित करें।  जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि नवनिर्मित चिकित्सालय बिरसिंहपुर को एल-2 बनाये जाने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें, ताकि कोविड-19 के संक्रमित मरीजों को शिफ्ट कर उनका उपचार सुचारू रूप से कराया जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल आदि उपस्थित रहे।   

कोई टिप्पणी नहीं