पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यो में तेजी लाएं अधिकारी- अपर मुख्य सचिव
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह, सूचना व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने जनपद सुलतानपुर का भ्रमण कर कैम्प आफिस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, पैकेज-02 पर पहुँचे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कर कार्य में तेजी लाने तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। अपर मुख्य सचिव, गृह, सूचना व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवस्थी का स्वागत जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने पुष्प देकर किया। तत्पश्चात समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों का परिचय लेते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पैकेज-03 व 04 के अधिकारियों से विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव, गृह ने दिया ।
अपर मुख्य सचिव ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से मिट्टी परमीशन व जमीन मिलने सम्बन्धी गहन जानकारी ली। अगस्त माह तक 73 प्रतिशत कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का आश्वासन पैकेज-03 के अधिकारियों द्वारा दिया गया। यह भी बताया गया कि 36 करोड़ रूपये की आवश्यकता होगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पैकेज-04 के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि अगस्त माह तक 57 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। 35 करोड़ रूपये की आवश्यकता है। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अपर मुख्य सचिव, गृह, सूचना व यूपीडा को अवगत कराया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की भूमि के मुआवजा के लिये 50 करोड़ रूपये की आवश्यकता है। अपर मुख्य सचिव द्वारा आश्वस्त किया गया कि धनराशि की कमी नहीं होने पायेगी। कार्य में तेजी लायी जाय। उन्होंने रैम कट, खराब गार्डर सहित विभिन्न कार्यों को ठीक कराने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने जनपद में रानी मिस्त्री को कार्य देने के लिये अपर मुख्य सचिव से अनुरोध किया, जिस पर उनके द्वारा निर्देश दिये गये कि 15 अगस्त से 50 महिलायें, आगे 100 महिलायें तथा 150 महिलाओं को कार्य दिया जायेगा समीक्षा बैठक के पश्चात अपर मुख्य सचिव, गृह, सूचना व यूपीडा द्वारा निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर डीएम, एसपी, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित यूपीडा के अधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं