ब्रेकिंग न्यूज

कृषको को यूरिया निर्धारित मूल्य पर दी जाये-डीएम


सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में जनपद के किसानों के लिये यूरिया खाद की उपलब्धता/वितरण के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र कुमार शाही द्वारा यूरिया खाद की उपलब्धता/वितरण सम्बन्धित रिपोर्ट के आधार पर गहन समीक्षा की गयी।  जिलाधिकारी को समीक्षा बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा अवगत कराया गया कि इफको से 3000 एम0टी0 यूरिया आने पर 120 समितियों में वितरण किया गया। इसी प्रकार जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि 1500 एम0टी0 यूरिया प्राइवेट दुकानों को वितरित किया गया। उन्हांने निर्देशित किया कि ई-पास मशीन एवं आधार कार्ड के अनुसार एक एकड़ भूमि वाले कृषको को एक बोरी यूरिया निर्धारित मूल्य पर दी जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि अपरान्ह में जिला कृषि अधिकारी एवं उप कृषि निदेशक द्वारा 10-15 प्राइवेट दुकानों का आकस्मिक चेकिंग कर यह देखा जाये कि निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर किसानों को यूरिया खाद बेची तो नही जा रही है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को भी निर्देश दिया गया कि अपनी समितियों का निरीक्षण करा लें। इसकी रिपोर्ट उन्हें सम्बन्धित अधिकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।     इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता ए0पी0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी विनय वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं