ब्रेकिंग न्यूज

प्रदेश के सभी बाजारों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार व रविवार को ही रहेगी


लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह  अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 50 लाख 80 हजार से अधिक टेस्ट किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए मेडिकल टेस्टिंग के कार्य को पूरी तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सभी प्रयास जारी रखे जाएं। इस कार्य में मेडिकल टेस्टिंग के साथ-साथ सर्विलांस, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा डोर-टू-डोर सर्वे की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके दृष्टिगत इन कार्यों को भी पूरी तेजी से संचालित किया जाए।श्री अवस्थी ने बताया कि कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड अस्पतालों में वेंटीलेटर सहित सभी मेडिकल उपकरण क्रियाशील रहने चाहिए। ऑक्सीजन का 48 घण्टे का बैकअप भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहना चाहिए। उन्होंने कहा है कि कोविड मरीजों में एच0एफ0एन0सी0 (हाई फ्लो नेजल कैन्युला) का अच्छा रिस्पाॅन्स देखने में आया है। इसके दृष्टिगत इस उपचार विधि को भी क्रियाशील रखा जाए। उन्होंने जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर तथा शाहजहांपुर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।  उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश के सभी बाजारों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार व रविवार को ही रहेगीं। प्रदेश में कल एक दिन में 1,38,378 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 50,80,205 सैम्पल की जांच की गयी है, जो अब तक का सर्वाधिक कोरोना टेस्टिंग का कीर्तिमान है। अब 50 लाख टेस्ट करने वाला उ0प्र0 देश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटो मे कोरोना के 5,463 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 52,309 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 26,504 मरीज होम आइसोलेशन, 2348 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 245 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। प्रदेश में अब तक 1,52,493 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी पोर्टल का लगातार प्रयोग किया जा रहा है। कल 1,829 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल का प्रयोग करते हुए डाॅक्टरों से सलाह ली। अब तक 45,296 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया। उन्होने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,86,433 सर्विलांस टीम द्वारा 1,95,34,268 घरों के 9,82,09,365 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है और कोविड के साथ-साथ नाॅन कोविड केयर पर भी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 1 जून से 26 अगस्त तक 40,685 से अधिक मेजर सर्जरी की गयी है। इसी अवधि में इस वर्ष 01 जून से 25 अगस्त तक 50,701 मेजर सर्जरी की गयी थी। इसी अवधिम में इस वर्ष 63,906 माइनर सर्जरी हुयी है। जबकि पिछले वर्ष 83,315 माईनर सर्जरी हुई थी। इससे प्रतीत होता हैं कि कोरोना काल में भी नान कोविड चिकित्सा पर भी कार्य किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं