ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में कोविड-19 के बचाव हेतु बैठक हुई आयोजित

सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता मेंं  कलेक्ट्रेट सभागार में रात्रि 8 बजे से जनपद में कोविड-19  संक्रमण को रोकने एवं बचाव हेतु एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें डीएम ने को-मॉर्बिड (सुगर, उक्त रक्तचाप, कैंसर, गर्भवती महिलाएं) विशेष ध्यान जाने का  निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये ।उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया अनवरत रूप से चलती रहेगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को होमकोरेन्टीन न रख एल-1, एल-2 हॉस्पिटल में रखकर उनका समुचित उपचार किये जाएं । डीएम ने कांट्रैक्ट ट्रेसिंग टीम बढ़ाए जाने के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी संबंधित अधिकारियों से लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिये । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय,अपरजिलाधिकारी(वित्त एवं राज0)उमाकांत त्रिपाठी,मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी सहित  अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं